Spread the love

रिम्स के कैदी वार्ड से हथकड़ी सहित लेकर कैदी फरार, 12 सितम्बर से इलाजरत थे…

रांची (अर्जुन कुमार )।

रिम्स के कैदी वार्ड की सुरक्षा में बार-बार सेंध लग रही है. इसी दौरान आज मंगलवार सुबह रिम्स के कैदी वार्ड से पुलिस को चकमा देकर एक सूरज मुंडा नाम का एक कैदी फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद रिम्स में अफरा तफरी मच गयी. बरियातू पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को जानकारी मिली है कि सूरज मुंडा 31 अक्टूबर की अहले सुबह दो से तीन बजे के बीच फरार हुआ है. डेढ़ माह में यह दूसरी घटना है जब रिम्स के कैदी वार्ड से कैदी फरार हुआ है. इससे पहले 12 सितंबर रिम्स अस्पताल में इलाजरत वशीर नाम का कैदी हथकड़ी सहित फरार हो गया था.