अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन…
रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिले आकर्ष इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बाजार टाड़, रामगढ़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी रामगढ़ कुमारी नीलम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने लिया हिस्सा।कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम आकर्ष इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापिका दीपा वर्मा ने बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर अतिथियों को सम्मानित किया गया।
जिसके उपरांत आकर्ष इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया गया। वहीं कार्यक्रम के उपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा कि पढ़ने व सिखने की कोई उम्र नहीं होती हैं। जब भी मौका मिले हमें पढ़ाई करनी चाहिए। कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए। इस दौरान सभी ने साक्षरता शपथ ली गई। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुचित्रा दुबे, बीआरपी शिव शंकर कुमार दास,मांडू प्रेरक चितरपुर से मुजाहिद आलम, जितेंद्र कुमार, कुर्मी देवी, यशोदा देवी सहित अन्य उपस्थित थे।
