Spread the love

शिव मंदिर का दूसरा वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

बहरागोड़ा संवाददाता : देनाशीष नायक

बहरागोड़ा । केसरदा पंचायत के महुली शिव मंदिर के द्वितीय वर्ष पुर्ण होने के अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का  आयोजन किया गया । इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया और कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मंगलवार  सुबह से गुहियापाल स्वर्णरेखा नदी से 201 महिलाओं व  पुरुष द्वारा पूजा अर्चना कर गाजे बाजे , संकीर्तन मंडली के साथ घाट लाया गया व  बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया । कलश यात्रा में हर हर महादेव से पूरे गांव गूंज उठा । मंदिर में कलश  स्थापना की गई ,पंडित परशुराम पांडा, बबलु पांडा,टिकी पांडा,मनोज पांडा, सरोज पांडा द्वारा गो पूजा,सूर्य पूजा , वेद पाठ, यज्ञ अनुष्ठान  का आयोजन किया गया । इस शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महुली,चंचलदा , पाठनडीह गांव का भरपुर सहयोग रहा,पूरे गांव आज किसी का  घर में चूल्हा तक नहीं जला सभी भक्तों के बीच यज्ञ अनुष्ठान के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस  आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से बापी भालू,ऋषिकेश गिरी,दीपक सिंह,अजय गिरी,सागर,सिंह,सुमन तिबारी, देवी सिंह, कवि सिंह, पलाश गिरी, समीर बीसेई ,समीर सेनापति व अन्य लोगों का अहम योगदान रहा ।