Spread the love

सात दिवसीय शहीद गणेश हंसदा मेमोरियल की और क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन, बहरागोड़ा क्लब प्रशांत 11 क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल कर खिताब पर कब्ज किया…

चाकुलिया ( विश्वकर्मा सिंह)    बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बरसोल क्षेत्र के मानूसमुड़िया गांव में चल रहे सात दिवसीय शहीद गणेश हंसदा मेमोरियल की और क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन समारोह आयोजित किया गया. उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी चाईबासा के कर्नल किशोर सिंह व विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष यूनाइटेड फ्रंट ऑफ़ एक्स-सर्विसमैन सुशील सिंह, जिला संयोजक राजीव रंजन, जिला महामंत्री पूर्व सैनिक सेवा परिषद दिनेश सिंह, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरिष्ठ सदस्य जयदीप कुमार समाज सेवी रंजीत चाटियाल एवं मुन्ना होता आयोजित समारोह के दौरान विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया .

मौके पर समाजसे वे रंजीत चाटियाल द्वारा कमेटी के लोगों को आश्वासन दिया कि अगला साल बड़ा आकृति में इस खेल को किया जाएगा साथ ही यह कमेटी के लोगों को आश्वासन दिया कि मानुष मुड़िया मैं स्वर्गीय गणेश हसदा की मूर्ति अनावरण करेंगे जिसमें कमेटी की सभी सदस्यों ने समाजसेवी रंजीत चाटियाल का इस मुक्ति अनावरण को लेकर आभार जताया आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच बहरागोड़ा क्लब प्रशांत 11 व झाड़ग्राम बजरंगी 11 क्लब क्रिकेट टीम के बीच खेला गया,

इस दौरान बहरागोड़ा क्लब प्रशांत 11 क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल कर खिताब पर कब्ज किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने विजेता टीम को 30,000 रुपए व उपविजेता टीम को 20,000 रुपए का नकद पुरस्कार ,ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट किए.ऊक्त प्रतियोगिता में मेन ऑफ द मैच व सीरीज के तौर पर दो पलीयर को नकद और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया.मौके पर वालको वारियस के कमल कांत सिंह, राशु भुईया, प्रवीर जाना, रविशंकर महापात्र,राजेश बेरा,बिट्टू सिंह,बिस्वजीत दे,राहुल राणा,चिरंजीत दास,मनोज कर,सोमनाथ सिंह, सुभम साहा,स्वरूप मंडल,कृषि राजपूत, अंकित दास ,चंडी साधु,अस्वनी साधु,माणिक भोल,राजेश दत्त,हाबल भोल,तोपेश महापात्रा, जयदेव दास आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed