Spread the love

जमीन मामले में हुई सूरज कालिन्दी हत्या काण्ड का किया खुलासा, चार षड्यंत्रकारी गिरफ्तार,हत्यारा पुलिस के गिरफ्त से बहार छापामारी जारी ….

चाण्डिल (कल्याण पात्रा / परमेश्वर साव) : कपाली ओपी को मिल सफलता 24 मार्च 2023 की शाम को सूरज कालिन्दी हत्या काण्ड का आज अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया ।

चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया की 24 मार्च की शाम को सूरज कालिन्दी की गोली मार कर हत्या हुई थी । इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम जयद्रथ महतो, विष्णु महतो, संतोष गोप और राकेश गोराई बताया गया। पुलिस ने इनके पास से एक बोलेरो ओर तीन मोबाइल बरामद किया है। प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि अनुसंधान और जांच में यह बात प्रकाश में आयी कि मौजा ढोबो स्थित खाता सं.-116, प्लॉट सं०-261,
262 265, रकवा 0.04 एकड़, 1.12 एकड़, 1.20 एकड़ जमीन है, जो मृतक सुरज कालिन्दी के घर के निकट है।
उक्त जमीन पर मृतक सुरज कालिंदी और षड्यंत्रकारी विष्णु महतो अपना-अपना दावा करते थे, दोनों ही जमीन को बेचना चहता था पर जमीन को लेकर हमेशा विवाद रहा था । तब विष्णु महतो ने जयद्रथ महतो को कब्जा दिलाने और जमीन बिक्री करने का जिम्मा दिया। इसी कारण ये लोग मिलकर 02 अपराधकर्मी को तैयार किये और उसे 02 लाख रूपये नगद, 01 स्कॉर्पियो और 02 बुलेट मोटरसाईकिल की सुपारी जयद्रथ महतो ने कुख्यात अपराधकर्मियों को दिया। इसके एवज में तत्काल 02 लाख रूपये का भुगतान भी किया गया तथा सुरज कालिन्दी की पहचान भी इनलोगों के द्वारा अपराधकर्मियों को करा दी गयी। साथ ही सूरज कालिन्दी की रेकी भी इनलोगों के द्वारा करायी गयी। पकड़ाये अपराधकर्मी ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति में इस बात की पुष्टि की है साथ ही अनुसंधान एवं जाँच में भी इस बात की पुष्टि हुई है। शूटरों की गिरफ्तारी एवं हथियार की बरामदगी हेतु छापामारी की जा रही है। अभी भी हत्या करने हत्यारा पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह

Advertisements

You missed