Spread the love

पिंड्राबेड़ा में अनियंत्रित कोयला लदा हाइवा गार्डवाल से टकराते हुए सीधे बीच सड़क पर पलटा,यातायात कुछ देर बाधित

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

सरायकेला – खरसवां । जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर पिंड्राबेड़ा के पास शुक्रवार को एक कोयला लदा हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में वाहन चालक को हल्की चोटें आईं जबकि कोयला सड़क पर बिखर जाने से कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा चांडिल से कोयला लेकर कांड्रा की ओर जा रही थी। इसी दौरान पिंड्राबेड़ा नाला के पास स्थित चढ़ान पर अचानक हाइवा का पीछे का ढक्कन खुल गया जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित हाइवा गार्डवाल से टकराते हुए सीधे बीच सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल चालक को वाहन से बाहर निकाला। वहीं सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सामान्य करने में जुट गई। सड़क पर बिखरे कोयले को हटाकर आवागमन को फिर से सुचारू किया गया। गौरतलब है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक होती है और पिंड्राबेड़ा के पास चढ़ान एवं मोड़ होने के कारण पूर्व में भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता उपाय की मांग की है।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…