Spread the love

गैरमजरूआ भूमि बचाने को लेकर चतरा पंचायत के नागरिक मशाल जुलूस निकालेंगे…

ग्रामिणों ने भूमाफिया के खिलाफ उठाया विरोध का माशल, 1.11 एकड़ गैरमजरूआ सरकारी जमीन कि अवैध बिक्री रोकने और जमीन माफिया से मुक्त करने के लिए ग्रामीण हुये एकजुट…

राँची/अनगड़ा (अर्जुन कुमार ) प्रखंड के चतरा पंचायत अंतर्गत मौजा चतरा के खाता सं 0-226 प्लोट सं0 -1632 कुल रकवा – 1.11 एकड़ गैरमजरूआ सरकारी जमीन कि अवैध बिक्री रोकने के संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल मुखिया डोली मुण्डा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास, उपायुक्त राँची , ग्रामीण एस पी एस एस पी एस डी ओ व ए सी कार्यालय राँची को गैरमजरूआ जमीन को भुमाफियाओं से बचाने के लिए आवेदन पत्र सौपा गया था । वरीय अघिकारियों ने सरकारी जमीन को बचाने एवं भुमाफियाओं के विरुद्ध विधिसम्मत कारवाई करने कि बात कहीं थी । ज्ञात हो कि भूमाफियाओं का मनोबल इतना बढ़ा हुआ हैं कि उक्त खाता प्लॉट पर अंचल कार्यालय के द्वारा लगाया गया गैरमजरूआ जमीन से संबंधित सूचना बोर्ड को भी भूमाफियाओं के द्वारा उखाड़कर फेक दिया गया ।
इस संबंध में प्रशासन कि ओर से कि गई कार्रवाई को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल में पुर्व मुखिया सोहन मुण्डा , वार्ड सदस्य संजय महली , वार्ड सदस्य सुमित कुमार महतो, राममोहन महली, संजय महली ,समाजसेवी , सावना महतो ,सुमित महतो , सुरेश महतो ,रोहित महतो आकाश महतो एवं अन्य गणमान्य सदस्य अंचल कार्यालय पहँचे एवं इसकी जानकारी ली । चतरा पूर्व मुखिया सोहन मुंडा ने बताया अब तक के कार्यवाही के तहत अंचल कार्यालय से भूमाफियाओं के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज करने हेतू आवेदन राजस्व कर्मचारी के द्वारा टाटीसिलवे थाना को दिया गया हैं प्ररन्तु थाना प्रभारी टाटीसिलवे के द्वारा अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कि गई हैं जो संदेहास्पद हैं ।

Advertisements
Advertisements

वही पुरे मामले में अंचलाधिकारी अनगड़ा राजू कमल ने पुष्टी की चतरा मौजा का विवादित भूमि गैरमजरुआ है सरकारी भूमि को बचने को लेकर टाटीसिलवे थाना को अंचल कार्यालय से एफ आई आर करने का निर्देश लिखित रूप से दिया गया है साथ ही साथ थाना को सतत निगरानी करने व समय’समय पर गस्ती करने का निर्देश दिया गया है । टाटीसिलवे थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने बताया कि यह जमीन का मामला है जांच के लिए सम्बन्धित पदाधिकारी को चिट्ठी भेज दिया गया है जाँच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पर कार्यवाही किया जायेगा ।

अब भुमाफियाओं को संरक्षण देने वाले के विरुद्ध चतरा पंचायत के ग्रामीण मशाल जुलूस निकालकर निंद में सोये हुए प्रशासनिक अधिकारियों को जगाने का काम करेंगे ।

Advertisements

You missed