Spread the love

राज्य शिकायत कोषांग की

बैठक नहीं होने से

शिकायत कर्ताओं में बढ़

रही है नाराजगी…

 

आदित्यपुर ( ए के मिश्रा) पुलिस विभाग की राज्य स्तरीय शिकायत कोषांग में एएसआई द्वारा दिए गए शिकायत पर लगभग 1 वर्षों से बैठक नहीं होने और शिकायत पर करवाई और स्थानांतरण नहीं होने से एएसआई कर्मियों में शिकायत कोषांग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। कई ऐसे गंभीर एएसआई परिवार के सदस्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त है। स्थानांतरण को लेकर और अपने परिवार वालों के नजदीक रहकर इलाज कराने हेतु शिकायत कोषांग में आवेदन किए गए हैं।

जिसकी आवेदन की पुष्टि जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा भी आवेदन पर गंभीरता से विचार करते हुए स्थानांतरण करने की अनुशंसा की गई है ।इसके बावजूद भी राज्य स्तरीय शिकायत कोषांग की बैठक नहीं होने से एएसआई कर्मियों की स्थानांतरण नहीं हो रही है। इस पूरे मामले में शिकायत कोषांग के पदाधिकारी ए विजयालक्ष्मी से संवाददाता ने संपर्क करने का प्रयास किया ।परंतु फोन रिसीव नहीं किया गया ।वहीं राज्य के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा से भी संवाददाता ने समाचार लिखे जाने तक प्रयास करता रहा परंतु संपर्क नहीं हो पाया ।

देखना अब यह है कि राज्य स्तरीय शिकायत कोषांग की कब बैठक होती है, और एएसआई की शिकायतों की आवेदन का कब तक निपटारा होता है। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। जिसके इंतजार में एएसआई कर्मी इंतजार और आस लगाए बैठे हैं।

Advertisements

You missed