पारम्परिक नृत्य वर्षो की थकान दुर करती और समाज में समरसता बनाये रखती है : पारसनाथ…
राँची अर्जुन कुमार /
राजधानी राँची के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत चमघाटी सरना स्थल में सोहराय जतरा का आयोजन किया गया । जतरा में 5 खोड़हा टीम ने भाग लिया और पारम्परिक नृत्य का प्रदर्शन किया । मुख्य अतिथि आजसू पार्टी पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव ने कहा जतरा हमारी पूर्वजों की देन है और ये नाच गान जतरा हमारी संस्कृति है सांस्कृतिक के परंपरागत नाच गान वेशभूष शारीरिक स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है जिससे आदिवासी समाज दीवाली के बाद सोहराई जतरा के रूप में सभी मिलकर एक दूसरे को नाच गान कर प्रेम भेट करते हैं और जातरा से आयोजित कार्यक्रम से समाज में समरसता बनी रहती है ।
मौके पर राजाडेरा पंचायत मुखिया सीमा देवी, संध्या बॉन्डो, जतरा समिति के अध्यक्ष बिरसा उराँव सचिव निकेश उराँव कोषाध्यक्ष राजेश महतो रमेश उराँव उमेश महतो रमेश महली प्रधान धर्मनाथ पाहन हरिचरण उराँव बैजनाथ उराँव चारी उराँव, मोतीराम मुंडा कीस्टो लोहरा बिजला उराँव पुशराम चौधरी मनोज सिंह चमरू कुम्हार मंटू उराँव व अन्य लोग मौजूद रहें ।
