Spread the love

आदिवासी सेंगेल अभियान ने बैठक कर सरना धर्म कोड लागू करने पर की चर्चा…

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला। राजनगर के रोला क्लब प्रांगण में आदिवासी सेंगेल अभियान की एक बैठक राजनगर सेंगेल ब्लॉक परगना फागु मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सेंगेल दिशोम परगना सोनाराम सोरेन उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए सुगनाथ हेंम्ब्रोम ने कहा कि सोरेन परिवार से शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के पांच बार मुख्यमंत्री बनने से भी शहीदों का सपना आबोवग् दिशोम रे आबोवग् राज उलटी दिशा में अग्रसर है। केवल वोट के लिए सरना धर्म कोड की बात करता है।

स्थानीयता, आरक्षण और नियोजन के नाम पर सबको ठगने का काम करता है।एकमात्र राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त आदिवासी भाषा संताली भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा नहीं देकर आदिवासियों को अपमानित करता है। विस्थापन, पलायन, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, बेरोजगार आदि बदस्तूर जारी है। परंतु झारखंड और वृहद झारखंड के आदिवासियों का दुर्भाग्य है कि भाजपा भी आदिवासियों को वनवासी बोलकर तथा जबरन हिंदू बनाने की जिद में आदिवासियों को करीब आने से रोक देता है। बीजेपी जिद छोड़कर जल्द सरना धर्म कोड मान्यता की घोषणा करें तो दोनों का भला हो सकता है।

सरना धर्म कोड आंदोलन जारी है और आगे भी जारी रहेगा। वोट की लालच में कुड़मी महतो को एसटी बनाना असली आदिवासी को कत्ल के समान है। इसके लिए झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, बंगाल में टीएमसी एवं उड़ीसा में बीजू जनता दल सर्वाधिक दोषी है। बैठक में मुख्य रूप से शांखो टुडू, फागू मुर्मू, पोदाम टुडू, जूनियर मुर्मू, श्रीमती हेंम्ब्रोम आदि उपस्थित रहे।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…