चांडिल नौका विहार में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया…
ईचगढ़ ( रंजित सहदेव) 75 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 जनवरी 2024 को चांडिल डेम जलाशय नौका बिहार कार्यालय परिसर में चांडिल बांध विस्थापित मत्स्य सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप सचिव श्यामल मार्डी ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया ।
ध्वजारोहण से पूर्व जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पश्चिम बंगाल के साथ राज्य के कोने कोने से पर्यटक चांडिल बांध नौका विहार में बोटिंग का लुप्त उठाया गया। कार्याक्रम में सचिव श्यामल मार्डी, भजन गोप, ठाकुर गोप,उपवन गोप भागिरथ लायक, गोम्हा हांसदा, एवं अन्य दर्जनो सदस्य ने तिरंगे को राष्ट्रीय गान के साथ सलामी दी ।
