Spread the love

मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन,  नेता गणेश महाली की अगुवाई में सरायकेला-खरसावां ट्रैक्टर ऑनर्स एसोसिएशन ने बालू उठाव को लेकर रखी मांग

 

सरायकेला (संजय मिश्रा)  सरायकेला-खरसावां ट्रैक्टर ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा बालू घाट की बंदोबस्ती होने तक बालू उठाव के लिए अस्थाई चालान उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा नेता गणेश महाली के नेतृत्व में एसोसिएशन के पद धारियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि क्षेत्र के बालू घाटों की लंबे समय से बंदोबस्ती या विधिवत निर्धारित दर भुगतान कर बालू उठाव की व्यवस्था कतिपय कारणों से नहीं की गई है। सरकारी एवं गैर सरकारी निर्माण कार्य के लिए बालू प्राप्त करने को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बालू उठाव की विधिवत व्यवस्था नहीं होने के कारण क्षेत्र के ट्रैक्टर संचालकों के समक्ष भी कठिन समस्या हो गई है। अधिकांश शिक्षित बेरोजगार रोजगार के लिए ऋण पर ट्रैक्टर लिए हुए हैं। काम क्या भाव में ट्रैक्टर के ऋण की मासिक किस्त भरना भी कठिन हो रहा है। उन्होंने बताया है कि क्षेत्र में कल कारखाने या रोजगार के अन्य कोई कार्य नहीं रहने के कारण भवनों के निर्माण सामग्री के परिवहन पर ही ट्रैक्टर आश्रित रहते हैं। कोरोना महामारी संकट के पश्चात रोजी-रोटी की समस्या से जूझ रहे ट्रैक्टर संचालकों की समस्या को देखते हुए बालू उठाव की विधिवत व्यवस्था करवाने की मांग एसोसिएशन द्वारा की गई है। इसके लिए बालू घाटों का बंदोबस्ती होने तक अस्थाई चालान उपलब्ध कराने की मांग की गई है। मौके पर भाजपा नेता गणेश महाली ने कहा कि सरकार एक ओर गरीब मजदूरों के रोजगार छीनने के लिए बालू उठाव की विधिवत व्यवस्था नहीं कर रही है। जिससे ट्रैक्टर संचालक सहित बाल उठाव में लगे मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति बनती जा रही है। वहीं अमीरों के लिए मुख्यमंत्री के करीबी पंकज मिश्रा अवैध खनन के आरोप में कानून के शिकंजे में है। इतना ही नहीं अवैध बालू ढुलाई पर लगाम लगाने के लिए सभी सरकारी पदाधिकारियों को सड़क पर उतार दिया गया है। जिससे अपने आवश्यक काम के लिए दूरदराज से कार्यालय पहुंच रहे गरीब गुरबों को कार्यालय में बाबू नदारद मिलने से काम बाधित हो रहा है। और गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि यदि इस दिशा में 4 अगस्त तक पहल नहीं की जाती है तो 5 अगस्त को वे सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों के साथ जिला समाहरणालय के समक्ष हुड़का जाम धरना देंगे। मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर माझी, उपाध्यक्ष संजय गोडसोरा एवं सचिव संजय प्रधान सहित अन्य सभी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed