Spread the love

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के समुदाय आधारित निगरानी प्रणाली/प्रक्रिया पर आयोजित दो-दिवसीय प्रशिक्षण  कार्यक्रम संपन्न…

संवाददाता:- मौसम गुप्ता, दुमका

Advertisements
Advertisements

दुमका शहर के अशोका होटल में प्रदान टीम काठीकुंड के द्वारा आयोजित खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सामुदाय आधारित निगरानी प्रणाली/प्रक्रिया पर आयोजित दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सामुदाय आधारित निगरानी प्रणाली/प्रक्रिया पर दो-दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का संचालक प्रदान के कुकुम पांडे के द्वारा किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सामुदायिक निगरानी प्रक्रिया में समुदाय की भागीदारी एवं निगरानी प्रणाली पर नागरिक सहायता केंद्र के साथियों को प्रशिक्षण दिया गया| बता दें कि इस आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में गोड्डा और दुमका जिले के कुल 9 प्रखंडों से कुल 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया |

दो दिवसीय प्रशिक्षण में सहायता केंद्र की दीदीयों को पहले दिन लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की भागीदारी,आंगनबाड़ी में समेकित बाल विकास सेवाएँ,समुदाय द्वारा मातृत्व हक़,सामुदाय द्वारा मातृत्व पोषण एवं व्यवहार की भागीदारी एवम् मध्याहन भोजन जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी दी गयी| दूसरे दिन सामुदायिक निगरानी समीतियाँ और सामुदायिक निगरानी प्रक्रिया के बारे में सुगमता पूर्वक जानकारी दी गई |

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद नागरिक सहायता केंद्र की दीदीयां सामुदायिक समिति- ग्राम सभा/टोला सभा / स्वय सहायता समुह/ ग्राम संगठन के न्याय एवम् अधिकार उप समिति/ मजदुर संघ/सामुदायिक समूह / युवा समूह / सतर्कता समिति /कार्यक्रम के तहत गठित सामुदायिक समूह को जागरूक करेंगी,जिससे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पर उनकी जानकारी बढ़ेगी और समुदाय की भागीदारी और सामुदायिक निगरानी प्रकिया में सहयोग मिलेगा |

कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा अधिनियम – 2013 से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्य बताएं गए और उनसे जुड़े सवाल पूछे गए | यह कार्यक्रम प्रदान की और से आयोजित किया गया,जिसमें प्रदान की ओर से जयश्री,कुमकुम,अनुप, धीरेंद्र और संखु एवं बिषय वस्तु के जानकार बलराम जी मौजूद थे |
प्रदान ग्रामीण क्षेत्र में सतत विकास की ओर प्रयासरत हैं |यह कार्यक्रम झारखण्ड सरकार, Welthungerhilfe,जर्मन कारपोरेशन एवं सिविल सोसाइटी आर्गेनाईजेशन का एक साझा प्रयास के अंतर्गत किया गयाI

Advertisements