Spread the love

बहरागोड़ा फ्लाईओवर के नीचे सावन की पहली बारिश में सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे तथा गड्ढे में कीचड़ भर गया, जान जोखिम में डालकर विद्यालय आना जाना करते है विद्यार्थी

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड के एनएच 49 तथा एनएच 18 के तीनों राज्यों के सड़क मार्ग संगम स्थल पर उभरे गड्ढे से वाहन चालक के साथ साथ स्थानीय लोग परेशान है. वहीं लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर के नीचे से लेकर कोलकाता की ओर जाने वाली सड़क कई महीने पहले बन कर तैयार हुआ था. लेकिन सावन की पहली बारिश में सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे तथा गड्ढे में कीचड़ भर गया है. जहां धुप होने पर सड़क से उड़ती धूल से तथा बारिश में कीचड़ से स्थानीय लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी सड़क के किनारे प्लस टू उच्च विद्यालय बहरागोड़ा अवस्थित होने के कारण विद्यार्थियों को जान जोखिम में डालकर विद्यालय आना जाना करना पड़ता है. साथ ही आए दिन वाहन गड्ढे फंस जाने से आर्थिक नुकसान के साथ-साथ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisements

You missed