Spread the love

जल दान महा अभियान के तहत् वृक्षारोपन एवं पक्षीयों को दान पानी कार्यक्रम का बागबेड़ा में शुभारंभ किया गया…

 

जमशेदपुर (सुदेश कुमार) पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल युवा मंच एवं हिंदी दैनिक प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में जल दान महा अभियान के तहत बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में बागबेडा कॉलोनी रोड नंबर एक स्थित श्री कृष्णा पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में स्टैंड, स्टील का ग्लास, मग सहित दो सेट घड़ा दिया गया है।

इसके अलावे पक्षी को पानी पीने के लिए चार शिकोरा एवं फलदार वृक्ष भी दिया गया है। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री कृष्णा इंग्लिश मीडियम इंग्लिश स्कूल के सचिव हरि बल्लभ सिंह आरसी के कर कमलों से घड़ा एवं शिकोरा में पानी भरवा कर एवं वृक्षारोपण कर पीने का पानी के कार्य को शुभारंभ करवाया गया है। तत्पश्चात स्कूल के प्रधानाध्यापिका कृष्णा पांडे, उप प्रधानाध्यापिका सरोज सिंह एवं सदस्य कृष्णानंद चौधरी ने भी बारी-बारी से घड़ा,सिकोरा में पानी एवं वृक्षारोपण लगाने का कार्य संपन्न किए । इससे स्कूली बच्चे लाभान्वित होंगे।

इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि बागबेड़ा कॉलोनी कुंवर सिंह मैदान, शहीद मैदान, चित्रगुप्त पूजा मैदान, गणेश पूजा मैदान, दुर्गा पूजा मैदान, पोस्तोनगर साई मंदिर के समीप सहित कुल 10 स्थानों पर घडा का सेट एवं वृक्षारोपण किया गया है । इसके अलावे और भी जरूरतमंद स्थानों को चिन्हित कर घड़ा, सिकोरा और वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा ताकि गर्मी के मौसम में राहगीरों को पीने का पानी का दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। इस पुनीत कार्य के लिए अग्रवाल युवा मंच के संदीप मुरारका के पूरे टीम एवं दैनिक हिन्दी प्रभात खबर के पूरे टीम को धन्यवाद दिए है।

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, उमेश पांडे, प्रतिनिधि अरविंद पांडे, समाजसेवी भोला झा एवं स्कूल के प्रधानाध्यापिका कृष्णा पांडे, उप प्रधानाध्यापिका सरोज सिंह, एकाउंटेंट विवेक पांडे सहित स्कूल के 30 शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

Advertisements

You missed