Spread the love

आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो के नेतृत्व में जनसम्पर्क अभियान चलाया…

अनगड़ा Arjun kumar। आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो के नेतृत्व में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया । चतरा पंचायत के महली टोला, बोंगईबेड़ा के गंगा घाट और जहेरा में जनसंपर्क किया । पैका पंचायत के जरगा में 21 मार्च 2023 को होने वाले आजसू पार्टी के एक दिवसीय धरना कार्यक्रम के बारे प्रचार प्रसार किया गया। मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष किशुन महतो, प्रदीप महतो, सह सचिव विष्णु महतो, पंचायत अध्यक्ष जयंत महतो, लखीराम महतो, धनेश्वर हजाम, ककड़ु हजाम, सोमा उरांव, विनती लकड़ा फुल मती देवी, किरण कश्यप, हेमलेन खेर, निशु देवी, एवारी देवी, सोमारी देवी, लक्ष्मी देवी,अघनी एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।

Advertisements
Advertisements

You missed