Spread the love

उषा मार्टिन ने आयुर्वेद का मेगा कैंप लगाया 80 मरीजों को इलाज, 25 को निःशुल्क चश्मा वितरित आयुर्वेद के माध्यम से भारतीय चिकित्सा को बढ़ावाः डाॅ अमिता जैन…

अर्जुन कुमार नामकुम:

Advertisements
Advertisements

राँची/अनगड़ा । शालिनी अस्पताल एवं ऊषा मार्टिन फाउंडेशन के तत्वाधान में हेसल गांव में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर सह नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर वैद्य अमीता जैन ने लगभग 80 मरीजों का इलाज कर दवा वितरण किया । 25 ग्रामीणों को आंख का चश्मा वितरित किया और 15 मरीजों का मोतियबिंद चिन्हित किया गया, जिसका शालिनी अस्तपाल से निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। इस अवसर पर पत्रकार नवीन कुमार मिश्रा ने कहा कि आयुर्वेद के माध्यम से भारतीय चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिया जा रहा है।

लोगों में जागरूकता एवं जीवन शैली में बदलाव के माध्यम से निरोग रहने का जो प्रयास किया जा रहा है। उसका लाभ ग्रामीणों को लेना चाहिए। वैध अमीता जैन ने मरीजों को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के बारे में बताया, जरूरतमंद लोगों के बीच आयुर्वेदिक दवा का वितरण किया गया एवं चिकित्सा परामर्श दी गई।

शालिनी अस्पताल के प्रबन्धक राणा विकास ने बताया की ये कार्यकर्म उषा मार्टिन फाउंडेशन के सौजन्य से चलाया जा रहा है, अस्पताल द्वारा टाटी सिलवे, अनगड़ा नामकुम क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच शिविर एनीमिया मुक्त अभियान आयुर्वेदिक चिकित्सा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका ग्रामीण लाभ उठा रहे हैं।

शालिनी अस्पताल की ओर से आयोजित ये कार्यक्रम ऊषा मार्टिन फाउंडेशन के सहयोग से आगे भी अन्य गांवों में जारी रहेगा, आयुर्वेदिक, एलोपैथिक के अलावा होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, शिविर में 25 मरीजों को निशुल्क चश्मा भी दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उषा मार्टिन फाउंडेशन के मोनित भुटकुवार , भुनेश्वर महतो, शालिनी अस्पताल से शिशिर भगत, दिलीप मुंडा,सीताराम साहू संपूर्णानंद मौजूद थे।

Advertisements

You missed