Spread the love

रस ड्राइविंग और बाइक से स्टंट करने वालों को सबक सिखाने के लिए चांडिल पुलिस उतरी सड़क पर, तीन वाहनों को किया जब्त…

चांडिल (परमेश्वर साव)

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां एक ओर पूरा देश आजादी के जश्न मना रहा है साथ ही संविधान की राह पर चलते हुए देश की शांति और कानून व्यवस्था को सुचारू रखने की प्रतिज्ञा कर रहा था। वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर के मोडीफाइड वाहन चालाक अपने ओछी हरकतों और जानलेवा स्टंट से चाण्डिल के लोगों को तंग करने और देश के कानून व्यवस्था का सरेआम उलंघन करने में मशगूल थे।

भारत की आन बान और शान . तिरंगा को आधार बनाकर जमशेदपूर के युवाओं ने हाथ में तिरंगा लिये चांडिल क्षेत्र में खूब उत्पात मचाया। इस दौरान वे सड़कों पर जानलेवा स्टंट करते भी नजर आए। एनएच हो या गली की सड़कें वे इस तरह की हुड़दंग करने में कहीं पीछे नहीं थे, जिससे राहगीरों को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ज्ञात हो कि जमशेदपुर शहर से चांडिल डेम की दूरी मात्र 25 से 30 किलोमीटर की होने पर शहर के युवा चांडिल डेम तथा यहां के मनभावन दृश्य का लुफ्त उठाने सहित कई भी पर्व त्योहार में अपने जानलेवा प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक से एक मोडिफाइड दो और चार पहिए वाहनों को लेकर पहुंच जाते हैं। पर्व मनाने के बहाने युवाओं को क्षेत्र में कई असामाजिक कृत्य करते भी देखा जाता है। जिससे चांडिल आने.जाने वाले राहगीरों और ग्रामीणों को उनलोगों से जान की खतरा बनी रहती है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्वतंत्रता दिसव के अवसर पर यह नजारा चांडिल वासियों को पुनः देखने को मिला। जहां एक बाईक पर तीन तीन युवक व युवतियां सवार होकर रास्ते पर खूब उत्पात मचाया वे जगह जगह जानलेवा स्टंट करते दिखे। जिससे यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हुई। कई जगह छोटी बड़ी घटनाएं भी घटी। वहीं चांडिल डेम के समीप स्वर्णरेखा नदी पर बने पुल पर एक डेढ़ घंटा तक जाम की स्थिति बनी रही।

वही लोगों की सुचना पर चांडिल थाना के प्रभारी दिनेश ठाकुर उक्त स्थल पहुंचकर सभी बाइकर्स और सड़क पर जाम लगाने वाले लोगों को खदेड़ते हुए यातायात को सुचारू रुप से चालू करवाया। इसके बाद भी वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए वे वहां से भाग कर यत्र तत्र बेखौफ होकर बाईक स्टंट करने के साथ ही साथ रील बनाते रहें अंत में पुलिस को उन हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने और सबक सिखाने के लिए चांडिल गोलचकार स्थित पुलिस पिकेट के समीप सड़क पर बेरिकेट कर वाहन चेकिंग लगाना पड़ा।

उक्त स्थल पर मौजूद चांडिल थाना के पुलिस ने तीन मोडिफाइड वाहनों को जप्त कर थाना ले गई, जिसे फाइन भरवाने के उपरांत छोड़ा जायेगा। इस दौरन चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने वैसे वाहन चालकों को चेताया है जो सड़कों पर अक्सर रस ड्राइविंग और जानलेवा स्टंट करते दिखते हैं। वे सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

श्री ठाकुर ने वनांचल 24 टीवी लाइव के माध्यम से अपील किया है कि सड़क पर चलते समय दो पहिए व चार पहिए सहित सभी वाहन चालक यातायात नियमों की अवहलेना करने के बजाय अक्षरशः पालन करें ताकि सड़क दुघर्टना से खुद को और दूसरो को भी बचाया जा सके।

Advertisements

You missed