ग्रामीणों ने बैल चोरी करते एक को रंगेहाथ धरा; मौके से उसके दो साथी फरार होने में रहे सफल, धराए फकरे आलम को बैल के सामने बांधकर लिखित शिकायत के साथ सरायकेला थाने को सौंपा…
सरायकेला: संजय मिश्रा ।
सरायकेला थाना के कोलाबीरा ओपी अंतर्गत बीरबांस पंचायत के चौड़ा गांव में बैल चोरी करने का एक मामला सामने आया है। शनिवार की दिन रात घटी उक्त घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खूंटे से बंधे एक बैल को खोलते हुए तीन लोगों को ग्रामीणों ने देखा। जिसके बाद शोर मचाते हुए खदेड़कर तीनों को पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें एक पकड़ा गया। जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे। पकड़ाए तथाकथित पशु चोर की पहचान बालीगुमा निवासी फकरे आलम उर्फ राजू के रूप में की गई।
जिसे ग्रामीणों ने उसी बैल के सामने बांधते हुए कोलाबीरा ओपी मामले की सूचना दी। कोलाबीरा ओपी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना सरायकेला थाना को दी गई। जिसके तुरंत बाद सरायकेला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों ने धराए फकरे आलम उर्फ राजू को पुलिस को सौंपते हुए इसकी लिखित शिकायत सरायकेला थाने में दर्ज कराई है। सरायकेला पुलिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए धराए फकरे आलम उर्फ राजू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद शुरू कर दी। जबकि घटनास्थल से फरार हुए फकरे आलम उर्फ राजू के दो अन्य साथियों इरफान और आजाद की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव क्षेत्र में लगातार हो रहे पशुधन की चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी एक बैल चोरी करके 17000 में बेचा था। और दूसरा चोरी करने आया था। जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया। वहीं स्थानीय जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने पूरे मामले पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि अफसोस है की पुलिस का काम मजबूरी में ग्राम वासियों को करना पड़ रहा है। लगातार क्षेत्र में घट रही चोरी की घटनाओं का शिकायत के बाद भी उद्वेदन नहीं हो रहा है। इस पर पुलिस और प्रशासन को विशेष रूप से ध्यान देते हुए लोगों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।