ईचागढ़ विधान सभा 2019 के वोटिंग प्रतिशत पार की संभावना, किसी ने बदालाव की सोच तो मजबूत शासक की सोच पर जमकर किया मताधिकार का प्रयोग…शाम 7 बजे तक 77.07 प्रतिशत रहा मतदान….
चांडिल (कल्याण पात्रा) आज रांची लोक सभा क्षेत्र में ईचागढ़ विधान सभा में मतदान केन्द्र में सुबह 7 बजे से ही बुर्जुग और युवाओं में उत्साह देखा गया । चुनाव के छठे चरण का चुनाव में मतदाताओं में उत्साह रहा 9 बजे तक 50 ईचागढ़ विधान सभा में 15.34 प्रतिशत रहा वही गर्मी बढ़ने के साथ मत दान प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है । 11 बजे वोट प्रतिशत 35.16 प्रतिशत बताया गया । साथ शहरी क्षेत्र के अपेक्षकृति मतदान प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र के बढता और मतदाताओं में उत्साह देख गया चाहे नक्सल प्रभावित क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र हो मतदाता किसीने देश के विकास और मजबूत शासक को बोट किया तो किसी ने बदलाव के मुद्दे पर जम कर मतदान किया ।
प्राप्त सूचना के आधार पर ईचागढ़ विधान सभ में शाम 5 बजे के रिपोर्ट के आधार पर कुल 287125 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुये 77.07 प्रतिशत मतदान हुआ । वही शाम 6 बजे तक पोलिंग होना जिसमें मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है । वही पीछले 2019 के चुनाव के वोटिंग प्रतिशत के आंकडे को पार कर सकती । यह देखा जा रहा है कि लोगो में एक ससख्त सरकार की परिकल्पना के आधार पर मताधिकार का प्रयोग और मतदान के प्रति जगरूकता देखी जा रही है
चांडिल प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान में उत्साह….
रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में छठे चरण के मतदान के तहत शनिवार सुबह से मतदान प्रक्रिया जारी है. सुबह 7 बजे से सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग प्रक्रिया शुरू की गई है. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदाता मताधिकार के प्रति उत्साहित दिखा गया हैं.
ईचगढ़ विधान सभा के चांडिल प्रखंड के नक्सल प्रभावित हेसाकोचा रांका टुरू जैसे मतदान केंद्र में सुबह से ही महिला एवं पुरुष मतदाताओं की भीड़ देखी गई. यहां वृद्ध महिलाओं ने भी सुबह पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे पूर्व यहां के ग्रामीणों को मतदान करने 8 से 10 किलोमीटर दूर पालना गांव में जाना पड़ता था. लेकिन सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है. जिससे ग्रामीणों को सहूलियत हुआ और मतदाताऔ में उत्साह देखा गया मतदान को लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी पुख़््ता इंतजाम किए गए थे
इस मतदान केंद्र पर चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार राजवर मतदान प्रक्रिया का जायजा लेने पहुंचे. इन्होंने बताया कि मतदाताओं में भारी उत्साह है. लोग बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं शाम 5 बजे वेखौफ यहां के लोग अपना मताधिकारी कर प्रयोग कर सकते है । वोटिंग प्रक्रिया सभी बूथों पर शांती पूर्न तरिके से चल रहा है । लोगों में बंदूक की डर नहीं देखी गई । लोग अधिकं संख्या में सुरक्षा और देश को मजबूत बने के साथ विकास को लेकर अपना मतदान किया ।
वही ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई आदिम बहुल क्षेत्र में मतदाताओं को आकर्षक और जगरूक करने के दिशा में चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों को भव्य एवं आकर्षक तरीके से मतदाताओं के स्वागत के लिए सजाया गया है. तुलाग्राम स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी यहां डॉक्टरों की टीम भी मौजूद थे ।