साहिबगंज सिविल सर्जन ने विश्व कैंसर दिवस पर सप्ताहिक
कैंसर उन्मूलन जगरूकता का दीप प्रज्वलित कर
शुभारंभ किया …..
साहिबगंज (रणविजय गुप्ता ) ’विश्व कैंसर दिवस पर आज संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में विश्व कैंसर दिवस का सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार उद्घाटन किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 थॉमस मुर्मू, आरबीएसके चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार, डीपीएम अनीमा किस्कू, कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला परामर्शी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय से कैंसर उन्मूलन रैली भी निकाली गई।
कार्यक्रम के तहत कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 थॉमस मुर्मू ने बताया कि आज से 01 हफ्ते तक जिले के सदर अस्पताल अनुमंडलीय अस्पताल एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कैंसर जांच शिवर भी लगाया जाएगा जिसमे आम जनों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों का ब्रेस्ट,सर्वाइकल ओरल कैंसर स्क्रीनिंग किया जाएगा।
इसके साथ-साथ कैंसर के मरीज पाए जाने पर उन्हें हैयर सेंटर तक पहुंचाया जाएगा, जिससे इस वर्ष का कैंसर दिवस थीम क्लोज द केअर गैप को पूर्ण किया जा सके। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि स्क्रीनिंग के तहत अगर कोई भी कैंसर मरीज पाया जाता है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसकी हर संभव मदद की जाएगी इसके अलावा वैसे कैंसर के मरीज जो बीपीएल कार्ड धारी हैं वे झारखंड सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत कैंसर का मुफ्त इलाज भी करा सकते हैं।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे शैलेश कुमार अमित कुमार अमित कच्छप, सौरभ कुमार, राजीव पाल,डॉ सती बाबू एवं अन्य उपस्थित थे।