Spread the love

डीआईजी के आने से दुकानदारों में शीघ्र उद्वेदन की जगी उम्मीद…

ए के मिश्र : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं कुछ दिनों पहले हुई दिनदहाड़े ईश्वरलाल ज्वेलरी दुकान में लूट के घटना को लेकर कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने जिले एवं जमशेदपुर के पदाधिकारीयो के साथ आदित्यपुर थाना में बैठक करते लूट कांड की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कई मुद्दे पर गंभीरता से जानकारी ली।
कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा को आदित्यपुर थाना पहुंचाने और लूट कांड की घटाना की गंभीरता से जानकारी लेने के बाद एसआईटी एवं टेक्निकल सेल के पदाधिकारियों को निर्देश देने से दुकानदारों में शीघ्र उद्भेदन होने की उम्मीद और आशा जग गई है। दुकानदारों का मानना है कि पूर्व में घटित हत्या के एक मामले में डीआईजी द्वारा आदित्यपुर थाना में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश देने के 2 दिन बाद ही मामले का खुलासा हो गया था। इस मामले में भी उम्मीद है कि अब जल्द ही लूट कांड के भी खुलासा हो जाएंगे।

गम्हरिया स्थित ईश्वर लाल ज्वेलर्स के यहां दिन के 11 बजे 6 अगस्त को 3 नकाबपोश लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर कीमती आभूषणों को दिनदहाड़े लूट लिया था। लुटेरों ने लूट के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व उसके वीडीआर भी लेकर चले गए है। कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा की आने से दुकानदारों में अब शीघ्र मामले का उद्वेदन होने की उम्मीद जग गई है।

Advertisements

You missed