Spread the love

श्री श्याम मित्र मंडल सरायकेला का 9वां श्री श्याम वार्षिक महोत्सव आज; निशान के साथ निकलेगी भव्य शोभायात्रा; होगा भजन प्रवाह।

फाल्गुन की मस्ती साँवरे के संग की थीम के साथ अयोध्या की श्रीराम मंदिर के लुक वाले पंडाल में विराजेंगे श्री श्याम…

सरायकेला: संजय मिश्रा । फाल्गुन की मस्ती साँवरे के संग की थीम के साथ श्री श्याम मित्र मंडल सरायकेला द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार 24 फरवरी को 9वां श्री श्याम वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्याम मित्र मंडल सरायकेला के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी, प्रदीप कुमार चौधरी, राजेश कुमार साहू, राजकुमार अग्रवाल, संतोष चौधरी, सीतारामजी अरुण सेकसरिया, जनकराज गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल सहित समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष जनक राज गोयल, सचिव शंभूनाथ अग्रवाल, सह सचिव विमल चौधरी एवं कोषाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने बताया कि 24 फरवरी को श्री श्याम वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 7:00 बजे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण से निशान के साथ भव्य शोभायात्रा कर किया जाएगा। जिसमें ड्रोन से पुष्प वर्षा की जाएगी।

साथ ही रामगढ़ की सुप्रसिद्ध ढोलनगार्ड का ताशा बैंड और विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। निशान यात्रा सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए तकरीबन 3 किलोमीटर की पदयात्रा कर मुख्य कार्यक्रम स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचकर संपन्न होगी। इस दौरान भव्य दरबार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग और श्याम रसोई का आयोजन किया जाएगा। सायं 7:11 बजे से भजन संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समस्तीपुर की श्रीमती रेशमी शर्मा, कोलकाता के राज पारीक, टाटानगर के अनुभव अग्रवाल एवं कोलकाता के रवि बेरीवाल सहित स्थानीय भजन गायक भजन प्रवाहक होंगे।

उक्त भजन संकीर्तन का लाइव प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से भी किया जाएगा। मौके पर उपस्थित श्री श्याम मित्र मंडल सरायकेला के बीतेश चौधरी, रतन चौधरी, सुमित चौधरी, आशीष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, हनी चौधरी, आकाश अग्रवाल, केशव लोहड़ीवाल, अनमोल सेक्सरिया, साकेत सेक्सरिया, अभिषेक सेक्सरिया, सुनील सेक्सरिया, आनंद अग्रवाल एवं गौरव चौधरी ने बताया कि कोल्हान में व्यापक स्तर पर आयोजित होने वाले उक्त श्री श्याम महोत्सव में राज्य सहित उड़ीसा एवं बंगाल क्षेत्र से भी श्री श्याम भक्त शामिल होंगे।

Advertisements

You missed