Spread the love

बड़ा कुड़मा में महिलाओं ने रखा तारिणी का व्रत,मां दुर्गा के विपद तारिणी रूप की भक्तों ने की पूजा…

खरसावां :अजय महतो
परिवारकी मंगल कामना के लिए मंगलवार को खरसावां प्रखंड के बड़ा कुड़मा सहित कई गांवों में मां विपद तारिणी की धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई.पूजा को लेकर महिलाओं ने उपवास रखा और 13 प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाकर भगवान की पूजा की और परिवार की खुशहाली की कामना की.विपद तारिणी पूजा को लेकर बड़ा कुड़मा के भारत मिश्र के आवास में उपवास रखने वाली महिलाओं ने 13 तरह के पकवानों से मां विपद तारिणी की पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की.

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाओं ने देवी विपद तारिणी की पूजा की.सुबह से ही पूजा-अर्चना को लेकर महिलाओं की भीड़ जमा होने लगी.सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने पूजा में हिस्सा लिया.पूजा के संबंध में बताया गया कि विपत्ति से छुटकारा पाने के लिए मां विपद तारिणी की पूजा की जाती है.पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया.

विदित हो कि बड़ा कुड़मा गांव में हर वर्ष देवी विपद तारिणी की पूजा की जाती है.पूजा में अन्य स्थान से काफी संख्या में महिलाएं पूजा में शामिल होती हैं.पूजा के सफल आयोजन में बसंत मिश्र,संजय प्रधान,दिनेश दस,आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed