विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन पखवाड़े का हुआ शुभारंभ; जिला परिषद अध्यक्ष ने किया उद्घाटन।
सरायकेला: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सोमवार को सदर अस्पताल में परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, एसीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंहा व सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरियल मार्डी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर यह कार्यक्रम आयोजन किया गया है। ताकि देश की जनसंख्या पर नियंत्रण हो। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण से ही देश का विकास संभव है।
डॉ. बरियल मार्डी ने कहा कि आज हमारे देश में जनसंख्या का ग्रोथ लेवल बढ़ता जा रहा है। जनसंख्या नियंत्रण हमारी प्राथमिकता है । कहा कि दंपत्ति संपर्क पखवाडा़ के तहत सहिया इलिजिबल कपल का सर्वे कर परिवार नियोजन की विधियां बताकर सुविधानुसार कराते है। उन्होंने सहिया व स्वास्थ्य कर्मियों से अपील किया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा दिवस कार्यक्रम के तहत लक्ष्य के अनुरूप बंध्याकरण व नसबंदी करने के लिए लोगों को जागरूक करें। एसीएमओ डॉ डी के सिंहा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन एकमात्र विधि है। इसके तहत स्थायी व अस्थायी विधि है। बताया 11 से 24 जुलाई तक पखवाड़ा चलेगी। सहिया साथी लक्ष्य के अनुरूप लोगो को जागरुक करने का कार्य करे। इस दौरान परिवार नियोजन के तहत बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सक, एएनएम व सहिया को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालो में डॉ संगीता केरकेट्टा, डॉ प्रीति माझी, डॉ पुनीत टोप्पो, एएनएम बिंदिया कुजूर, सूर्या मुखी, सहिया भवानी गोराई, प्रियंका पूर्ति, प्रमिला देवी, राधारानी मार्डी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीपीएम निर्मल कुमार ने किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो, कुंवर अनूप सिंहदेव व अर्चना कुमारी समेत अन्य उपस्थित रहे।
