Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष:

खोई आंखों की रोशनी लौटाई योग ने,बन गए योग प्रशिक्षक…

 

सरायकेला: संजय मिश्रा । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने और योग को प्रोत्साहित करने के लिए ढेरों योग कार्यक्रम और योग के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के किस्से भरे होते हैं। परंतु योग से हुये लाभ पर चर्चा एक प्रेरक विषय रहा है। ऐसा ही एक प्रेरणा सरायकेला-खरसावां जिले के टेंटोपोसी पंचायत के गोहरा गांव निवासी योग गुरु आनंद महतो का जीवन सफर रहा है।

जिन्होंने एक मध्यम वर्गीय परिवार किसान का बेटा होते हुए जीवन के प्रारंभिक क्षणों में जीवन जीने के काफी संघर्ष किया। और अंततः योगाभ्यास के बल पर अपने जीवन को सामान्य रूप में लाने में सफल रहे। आज योग प्रशिक्षक बनकर 29 वर्षीय आनंद महतो समाज में योग शिक्षा का अलख जगा रहे हैं।

आनंद महतो का संघर्ष भरा जीवन सफर:-

जन्म के समय से ही आनंद महतो का दायां आंख पहले से बना नहीं था। जिसके कारण आनंद महतो उसे आंख से देख नहीं पाता था। खेलकूद में आगे रहने वाला आनंद महतो के मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद एक सड़क दुर्घटना के दौरान बाएं आंख में भी कील घुस गया। विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराने के दौरान आनंद के आंखों की रोशनी खत्म होने लगी। जिसके बाद आनंद अपने एक साथी राकेश महतो के संपर्क में आए। और योग प्रशिक्षक देबू दे से योग का प्रशिक्षण लेते हुए लगातार योगाभ्यास करना शुरू किया।

जीवन कि कठिन बेला में उन्होंने अपने हौसले को बुलंद रखा। इस दौरान आनंद आयुष मंत्रालय की ओर से मास्टर ट्रेनर के ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में 60 किलोमीटर तक दूरी साइकिल से तय कर भी योग शिक्षा का अलग जगाने लगे। साथ ही रोजगार के लिए कंपनी में काम किया। और पतंजलि के चारों डिवीजन में सेल्समैन का काम भी किया। पैरा ओलंपिक में नेशनल लेवल का एथलीट रहते हुए आनंद ने एशियन योग में गोल्ड मेडल जीता। आनंद महतो को पैरा ओलंपिक योगासन में गोल्ड मेडल और पैरा एथलीट में गोल्ड मेडल मिला है। विकलांगता को ही अपनी ताकत बनाने वाले आनंद महतो वर्तमान में पैरालंपिक समिति सरायकेला-खरसावां जिला के सचिव हैं।

और शिक्षा विभाग में योगा ओलंपियाड का कोच भी है। आनंद महतो मैराथन धावक भी रहे हैं। वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला में योग प्रशिक्षक के रूप में पदस्थापित हैं। और जन-जन को योग शिक्षा एवं योगाभ्यास के महत्व की जानकारी देते हुए योगाभ्यास कर रहे हैं।

You missed