₹468000 की लागत से बनने वाले पीसीसी पथ का जिप सदस्य शंभू मंडल ने किया शिलान्यास…
सरायकेला Sanjay । गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दुगनी पंचायत के भुइयांसाई में ₹468000 की लागत से बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने किया। इस अवसर पर बादल बेज, लखींद्र कुंडू, राजू नायक, टिपोन नायक सहित अन्य ग्रामीण जनों की प्रमुख उपस्थिति में उन्होंने कहा कि जिला परिषद के 15वें वित्त आयोग योजना के तहत स्थानीय जनों के आवश्यक मांग को देखते हुए जनहित में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इससे आवागमन को लेकर स्थानीय सुविधा बहाल हो सकेगी। और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
