मैट्रिक की परीक्षा में परफेक्ट कोचिंग सेंटर के शत प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी से मारी बाजी; जिप सदस्य ने टॉप बच्चों को किया सम्मानि
सरायकेला। नारायणपुर के आसनबनी स्थित परफेक्ट कोचिंग सेंटर के शत प्रतिशत छात्र छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। इसे लेकर कोचिंग सेंटर प्रांगण में सेंटर के टॉप बच्चों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल द्वारा सेंटर के टॉप बच्चों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर सेंटर के संचालक गोपी राम में बताया कि कोचिंग सेंटर से पढ़ाई का लाभ लिए सभी 36 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा उत्पन्न किए हैं। मौके पर नारायणपुर पंचायत मुखिया की उपस्थिति में टॉप छात्र-छात्राओं आशुतोष महतो, उषा महतो, सच्चिदानंद महतो, विशाल महतो, अनुज महतो एवं राकेश महतो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और कोचिंग सेंटर के संचालक गोपी राम ने भी स्थानीय जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल एवं नारायणपुर ग्राम पंचायत मुखिया को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
