Advertisements
Spread the love

ईचागढ़– अचानक आंधी तुफान के आने से कई प्रखण्डों में तवाही मचा दी है । वहीं ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सितु गांव मंे गुरूवार की शाम 6-30 बजे अचानक तेज आंधी तुफान आने से सितु नीचे टोला निवासीे गुरूचरण गोप का घर का उजड़ा दिया। आंधी तुफान इतनी तेज था की उसका पुरे घर का छप्पर को ही उठाकर फेंक दिया । जमीन पर गीरने से छप्पर में लगे एसवेस्टर टुट गया । वहीं गुरूचरण गोप ने बताया की आंधी के समय हम सपरिवार घर के अंदर में ही थे । गनीमत है की घर के भीतर छप्पर का एसवेस्टर नही गिरा ,जिससे हम जिंदा बच गये । उन्होंने कहा की कुछ दिन पहले ही घर मे नये एसवेस्टर लगाए थे ,वो आंधी तुफान से बर्वाद हो गया । कहा की हम गरीब आदमी हैं । सरकार से मदद मिलने पर ही दुवारा छप्पर बना पाएंगे । उन्होंने सरकार की आपदा प्रवंधन से मुआवजा देने का मांग किया है । वत्र्तमान में भुक्तभोगी अपने चाचा के घर में रहने पर मजबूर है ।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…