Spread the love

ईचागढ- जहां कोरोना गाइडलाइन मनाने के लिए पुलिस लाठी डंडे बर्षाने के लिए सुर्खियों मे आ रही है ,वहीं सरायकेला-खरसवां पुलिस कोरोना मरीजों के घर घर जाकर दवा,राशन ,मास्क आदि देकर पीङितों का मदद कर रहे हैं । वैसे आज ईचागढ़ पुलिस द्वारा पिलीद गांव के एक कोरोना पोजेटिव मरीज के घर जाकर दवा, सुखा राशन ओर परिजनों के बीच मास्क दिया गया । वहीं ग्रामीण बैंक टीकर में बृद्धा पैंशन के लिए बीना मास्क लाइन मे लगी बृद्ध महिलाओं के बीच मास्क का भी वितरण किया गया ।वहीं सरायकेला पुलिस कप्तान के पहल से सुदुरवर्ती गांवों के कोरोना पीङितों को सहायता प्रदान करना लोगों मे पुलिस के प्रति लगाव और विश्वास को बङावा मिल रहा है । इस मुहिम को ग्रामीण क्षेत्र मे लोगों का खुब सराहना मिल रहा है । इस संबंध मे एएसआई राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर से सुचना के उपरांत पिलीद गांव मे एक कोरोना पीङित को दवा, सुखा राशन और मास्क दिया गया । जहां आँक्सीजन का जरूरत होगा वहां आँक्सीजन सिलेंडर भी पहुचाया जाएगा । वहीं स्थानीय मुखिया पंचानन पातर ने कहा की सरायकेला एसपी आमोहम्मद अर्सी का यह अभियान बरदान से कम नही है । इससे गरीब ग्रामीणों को राहत मिल रहा है ।यह सराहनीय कदम है ।

You missed