सरायकेलास खरसावां( संजय मिश्रा) खेरवाडगांवता जूमिद एभेन आखडा कुनामार्चा के तत्वाधान सरायकेला प्रखंड अंतर्गत हुदू पंचायत के कुनामार्चा फुटबॉल ग्राउंड में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके खेले गए फाइनल मैच में ट्रिपल ए हरिहरपुर ने अटल कोचा फुटबॉल क्लब को 3-2 से पराजित कर प्रतियोगिता की जीत का खिताब हासिल किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे झामुमो नेता सह समाजसेवी फागु मुर्मू द्वारा विजेता टीम को नगद रू 20000 और उपविजेता टीम को रू 11000 नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए अनुशासित प्रतियोगिता के दौरान मंगल मुंडा, शंकर किस्कू, उमेश टूडू एवं लक्ष्मण सरदार सहित कॉमेंटेटर जगबंधु महतो एवं लखीराम मुर्मू मौजूद रहे।
