जमशेदपुर : जमशेदपुर (परसुडीह) अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से प्राथमिक विद्यालय लुपुंगटोला सरजमदा में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकारी एवं मीडिया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी अहमद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की, कुल 84 मरीजों की जांच की गई 12 मोतियाबिंद की मरीज पाए गए जिनका निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन संजीव नेत्रालय में किया जाएगा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी अहमद ने बताया इस तरह निशुल्क नेत्र जांच शिविर से गरीबों को मिलता है लाभ, आज एसआरके कमलेश का 500 वां निशुल्क नेत्र जांच शिविर अतिथियों द्वारा कमलेश को सम्मानित किया गया शिविर की व्यवस्था वार्ड सदस्य रविंद्र सोरेन ने की मौकेेे पर विशिष्ट अतिथि जिला परिषद राजकुमार , लोतिका हेंब्रम, निमाई दास, नौशाद अहमद, अरित्री माल, तिमिर हेंब्रोम, दुर्गा चरण बेसरा, बाबूलाल देवगम, भूवेश हंसदा, शिव मुर्मू इत्यादि ने सहयोग दिया।

