Spread the love

धनबादः आज ऑल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया संथाल परगना के दुमका व जामताड़ा का तीन दिवसीय दौरा करते हुए धनबाद पहुंचे.
धनबाद के झरिया में पत्रकारों की बैठक में शहीद हुए 35 पत्रकार साथियों के आश्रितों को मुआवजा दिलाने के लिए केंद्र सरकार की JWS योजना को लेकर पत्रकारों को जानकारी दी गई.उन्होंने पत्रकार साथियों से कहा कि आप सभी अपने जिले के शहीद साथियों के आश्रितों की सुध लें.वे बोले सभी पत्रकार आश्रितों को JWS के ऑनलाइन फॉर्म भरने में सहयोग करें.उन्होंने कहा कि अधिकांश पत्रकारों को इस ऑनलाइन आवेदन की जानकारी नहीं है इसलिए आप इस जानकारी को उन तक जल्द से जल्द पहुंचाएं.
उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी कारण से पीड़ित पत्रकार की सहायता हेतु उनका नंबर 9835343100 उन आश्रित के परिजनों तक जरूर पहुंचाएं ताकि पीड़ित पत्रकार के परिवार को न्याय मिल सके.
इसी क्रम में उन्होंने शहीद पत्रकार कमल नयन वर्मा के बेटे विवेक वर्मा को भी मिलकर योजना का लाभ दिलाने हेतु आश्वासन दिया.
श्री भाटिया बोले कि राज्य में पत्रकारों को टारगेट करने वाले अधिकारी सुधर जाएं नहीं तो उनकी शिकायतें लगातार मानवाधिकार आयोग से लेकर प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री और राज्यपाल को पत्राचार कर भेज दी जाएंगी.उन्होंने झरिया के वरिष्ठ पत्रकार नागेश सिंह को जेल से निकालने के लिए आंदोलन करने वाले बंटी जयसवाल और अन्य पत्रकारों की सराहना की.उन्होंने कहा कि नागेश सिंह को भले ही न्यायालय से जमानत मिल गई हो लेकिन यह मामला बिल्कुल ही बनावटी और झूठा है.
प्रदेश सलाहकार नागेन्द्र कुमार ने कहा कि इस मामले में मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजी जा चुकी है और एसोसिएशन ऐसे झूठे मामलों में किसी भी अधिकारी को बख्शेगा नहीं बल्कि अंतिम निर्णय तक लड़ाई लड़ी जाएगी.मौके पर मुख्य रुप से एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार बंटी जयसवाल, वीरेंद्र वर्मा,सचिन सिंह,मोहम्मद इकराम,विकास कुमार,सनी शर्मा,
रंजीत सिंह,मनोज शर्मा,मनीष कुमार सहित अन्य कई पत्रकार उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed