सरायकेला-खरसावां (विकास कुमार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा के केंद्र की सरकार के 7 साल पूरे होने पर पूरे देश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
इसी क्रम में आज सरायकेला सदर अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी तथा भाजपा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में काफी संख्या में भाजपाइयों में हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। भाजपा द्वारा 100 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसको लेकर बड़ी संख्या में भाजपाई रक्तदान के लिए आगे आ रहे है। इस कार्यक्रम का आज बहुत उद्घाटन किया गया। जिसमें आदित्यपुर नगर निगम के महापौर विनोद श्रीवास्तव, उपमहापौर बॉबी सिंह, सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, वरिष्ठ भाजपा नेता उदय सिंहदेव समेत काफी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित हुए भाजपा नेता ने बताया कि कोरोना के संक्रमण काल में कई लोगों की जान बचाने हेतु रक्त की आवश्यकता हो रही है। कई जगहों पर रक्त की किल्लत की भी बात सामने आ रही है। ऐसे में केंद्र सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर पार्टी द्वारा जनसरोकार के अपने प्रयास के तहत रक्तदान का कार्यक्रम किया जा रहा हैं। ताकि आम लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।