
जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम (अमिताभ वर्मा) – जमशेदपुर में करोना के बढ़ते संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रही है भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने बताया कि भारत अभी करोना कि दूसरी लहर को झेल रहा है और सभी राजनैतिक पार्टियों को साथ मिल कर महामारी से लडने कि जरूरत । वही इस मुद्दे पर जब भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने बताया कि सिर्फ मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के अपील या लोगो को जिला प्रशासन द्वारा लोगो को माक्स पहनना से कोरोना का चेन नही टूटेगा इसके लिए लोगो को खुद जिम्मेदारी लेनी होगी लोगो को जरूरत पड़े तो घरों से निकलने आज का दौर है किसी के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर नही लोगो को खुद सजग रहने की जरूरत है ।
Related posts:
