Spread the love

सरायकेला। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे प्रभाव को लेकर राज्य सरकार से प्राप्त गाइडलाइनों के साथ उपायुक्त अरावा राजकमल ने जिले की जनता से सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण का प्रभाव भयावह है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने सीमित पाबंदियों के साथ समय से रोजगार करने के अवसर भी प्रदान किए हैं। जिसके तहत सुबह 6:00 बजे से शाम के 8:00 बजे तक सामान्य रूप से बाजार और दुकानें संचालित रहेंगे। परंतु कोविड के प्रभाव को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना और मास्क का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा। कहीं भी भीड़ भाड़ की स्थिति नहीं बनाई जाए। जिला प्रशासन भी इसकी निगरानी लगातार कर रहा है। जिले में प्रवेश के सभी सीमाओं पर निगरानी रखी जा रही है। और जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों का डाटा लिया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

चेतावनी :-

उन्होंने कहा है कि पूर्व में आदित्यपुर क्षेत्र कोरोना संक्रमण को लेकर हॉटस्पॉट बन चुका है। इसे देखते हुए सभी लोग सतर्क और सजग रूप से व्यवहार करें। और अपने सहित अपने परिवार, समाज एवं आसपास की सुरक्षा का ख्याल रखें। ऐसी स्थिति नहीं बनने दिया जाए जिससे कोरोना संक्रमण का प्रसार हो और प्रभाव बढ़े। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन को संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के लिए विवश होना पड़ सकता है।

Advertisements