Spread the love

सरायकेला ( संजय मिश्रा ) बीते तकरीबन एक सप्ताह से नगर क्षेत्र में जारी अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने उपायुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में विगत दिनों भारी अनियमितता दिखा जा रहा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है। ऊपर से बिजली की आंख मिचौली सभी पर भारी पड़ रही है। अनियमित विद्युत आपूर्ति से एक ओर जहां रोगियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है। लोगों को इस कोरोना काल में रोजी-रोटी जुगाड़ करना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने उक्त सभी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से निवेदन किया है कि सारे समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उचित आदेश जारी करें। ताकि लोगों को निर्बाध बिजली मिल सके।
बताते चलें कि बीते करीब एक सप्ताह से क्षेत्र में देर दोपहर से तेज हवा और बारिश का दौर चलने के बाद बिजली गुल कर दी जा रही है। इस दौरान औसतन तकरीबन 8 से 10 घंटे ही विद्युत आपूर्ति किए जाने की बात बताई जा रही है। इसके दौरान भी बिजली की आंख मिचौली जारी देखी जा रही है। वहीं क्षेत्र में विद्युत की लगातार अनियमित आपूर्ति के कारण आम जनों में भारी आक्रोश भी देखा जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed