
सरायकेला खरसावां – जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान जिला पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संक्रमित मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए बड़ी कदम उठाई गई है।कोरोना संक्रमण घर पर भी मरीज आइसोलेशन के दौरान अस्पताल जैसी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं उन्हें जिला प्रशासन द्वारा मेडिसन ऑक्सीजन सिलेंडर तथा आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। ” हर घर हर द्वार – सरायकेला पुलिस -प्रशासन को है सबसे सरोकार” के स्लोगन के साथ आदित्यपुर में जिला प्रशासन द्वारा इसका शुभारंभ किया गया है। राज्य के परिवहन मंत्री स्थानीय विधायक चंपई सोरेन द्वारा फ्लैग ऑफ कर इस महत्वकांक्षी अभियान को प्रारंभ किया गया है। इससे जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके लिए जिला पुलिस की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. इसके लिए जरूरतमंदो को हेल्पलाइन नंबर 9798302485, 9798302486 एवं 100 नंबर पर संपर्क करना होगा. जिसे उपलब्धता के आधार पर जिला पुलिस द्वारा जरूरतमंदो तक दवायां पहुंचाया जाएगा.”कोरोना महामारी से गांव से लेकर शहर तक सभी प्रभावित हैं। ऐसे में संक्रमित मरीजों को सुविधा देने के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार किए गए यह अभियान काफी लाभकारी साबित होगी। आपसी सहभागिता से कोरोना से जंग जीता जा सकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन से निश्चित रूप से लाभ मिल रही है।” जिला उपायुक्त सरायकेला – खरसवाॅ अरवा राजकमल ने कहा की “इस अभियान से जिले के अस्पताल की भारी कमेगी। लोगों को घर पर ही अस्पताल जैसा सुविधा मिलेगी उन्हें ऑक्सीजन दवाई एवं खाद्य पदार्थ घर पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। ऑक्सीजन बैंक की स्थापना किया जा रहा है इसे और भी कार्य चल रही है।” वही मोहम्मद अर्शी एसपी, सराइकेला खरसावां ” मेडिसिन भोजन एवं ऑक्सीजन सिलेंडर घर पर ही व्यवस्था कराए जा रहे हैं आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में एडमिट भी कराए जाएंगे।”
Related posts:
