Spread the love

ईचागढ – सरायकेला-खरसवां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सङ़क पर तेज रफ्तार ने लाखों रूपये की नुकसान । ईचागढ के बङाचुनचुङीया गांव के समीप तेज रफ्तार से अनियंत्रित अमुल दुध का बैन सड़क के बीचो बीच पलट गई वही चालक को हल्कीपुलकी चोट आई । ट्रक पलटने से लाखों का दुध सड़क पर बह गया । मिली जानकारी के अनुसार अमुल दुध से भरा बैन पहले से खङा एक ट्रक को पीछे से टक्कर मारकर पलट गई । बताया जा रहा है की चौका अमुल दुध प्लांट से दुध लेकर हजारीबाग जा रही थी । जहां खङे ट्रक का पीछे टकराने से पलटी मार गई । वहीं चालक ने बताया की ट्रक पलटने से करीब ढाई लाख का दुध खेतों मे बह गया । ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया । उन्होंने बताया की ईचागढ़ थाना को रात को ही सुचना दिया गया था । सुचना पर पुलिस पहुंची थी और घटना की जानकारी लिया । घटना के संबंध मे बताया जा रहा है की सड़क के बीच में ही दो दिन पूर्व एक ट्रक खराब होने से खड़ी थी । जिससे घटना घटी । ग्रामीणों ने कहा की ट्रक को वहां से नही हटाने से अभी भी और अप्रिय घटना घट सकता है ।

Advertisements
Advertisements

You missed