ईचागढ़ – विधायक सविता महतो ने विधायक निधि से निर्मित चार योजनाओं का उद्घाटन गुरुवार को विधिवत रूप से शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान उन्होंने करीब 35 लाख रुपये की लागत से बने टिकर, आदरडीह, हाड़ात में तीन तालाब एवं कुटम में एक पीसीसी का उद्घाटन किया। इसी क्रम में उन्होंने नारो में 100 केवी के ट्रांसफार्मर का उदघाटन फीता काट कर किया। इसी क्रम में कुकडु प्रखंड क्षेत्र का दौरा करते हुए विधायक ने तिरुलडीह कालिंदी बस्ती का भी जायजा लिया।विधायक सविता महतो ने कहा कि सूचना मिली थी कि बीते कल एक दुकान में आग लग गयी थी जिससे दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया था। वही विधायक ने कुकडु के अंचलाधिकारी को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया एवं निजी स्तर से भी आर्थिक सहयोग करने की बात कही। मौके पर काबलु महतो, संजय महतो, मुखिया पंचानन सिंह, इंद्रजीत महतो, ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, मधु गोप, अरुण महतो आदि उपस्थित थे।
Related posts:
