Spread the love

राॅची ब्यूरो – कहते है संकट के घड़ी में लोगों की हमदर्दी से ज़्यादा आत्मविश्वास 3ही जीवन की सफलता की पूंजी है जो गुमला जिला की बसिया प्रखंड की मानसी संत जेवियर की स्टूडेंट मानसी को कोविड हुई तो लोगो को मोटिवेट करने के लिए लिख किताब लिखी । गुमला द वन मंथ स्टोरी सुर्खियों में आई गुमला की बेटी मानसी कोरोना पॉजिटिव होने पर भी मानसी ने खुद को होम आइसोलेशन किया और इस दौरान लोगों को मोटीवेट के लिखी किताब लिखी ।
 
जितना मानव के लिए ऑक्सीजन बिना आत्मविश्वास के व्यक्ति सफलता की डगर पर कदम बढ़ा ही नहीं सकता आत्मविश्वास व ऊर्जा है जो सफलता की राह में आने वाली अड़चनों कठिनाइयों एवं परेशानियों से मुकाबला करने के लिए व्यक्ति को साहस प्रदान करता है |

Advertisements
Advertisements

आज हम यह ऐसा प्रतिभावान बेटी की जिसने विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत दिखाते हुए ना सिर्फ करोना को मात दिया बल्कि करोना पॉजिटिव होने के दौरान होम आइस लोशन होकर समय का सदुपयोग करते हुए किताब भी लिखी गुमला जिला के बसिया प्रखंड मुख्यालय निवासी रंजीत चौधरी की पुत्री मानसी कुमारी ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद करोना को मात देने का नया तरीका अपनाते हुए खुद के आत्मविश्वास को बढ़ाने एवं प्रतिभा को निखारने के मकसद से द वन मंथ स्टोरी नाम की किताब लिखी है |

मानसी कुमारी इस किताब को लिखकर सोशल मीडिया में डालते ही सुर्खियों में आ गई यह किताब अमेजॉन फ्लिपकार्ट एवं अन्य कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है इस किताब में उन्होंने इस शोशल काल के अनुभवों को साझा किया है मानसी रांची में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रही है लेकिन रांची में कोविड-19 मामले को देखते हुए वह अपने घर बसिया आ गई 27 अप्रैल को उसका करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया इसके बाद उसने खुद को होम आइसलोट कर लिया इस दौरान मानसी ने कुछ नया करने की ठानी और करीब एक पन्द्रह दिनों में  अपने आइसलोसन समय के प्रत्येक दिन के अनुभव को लिपिबद्ध कर लिया इस संबंध में मानसी बताती है कि विपरीत परिस्थितियों में भी लोगों को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए वही मानसी की माने तो यह प्रेरणा अपने दादा जी से मिली है । जब इस किताब को लिखने के बाद मानसी के पिता की माने तो उनकी बेटी की लगन को देखकर शोसल मिडिया में डालने के बाद उनके पिता को लोगो ने फोन के माध्यम से जानकारी देने लगे तो काफी उत्साहित हुए |वही प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र गुप्ता ने मानसी को काफी उत्साहित हुए और जिले के उपायुक्त से मिलकर मानसी के एवार्ड देने की बात कही |

Advertisements

You missed