Spread the love

सरायकेला ( संजय मिश्रा) कोविड-19 के कारण यदि किसी बच्चे के माता-पिता का देहांत हो जाता है, और उक्त बालक या बालिका के पास रहने खाने एवं सुरक्षा आदि का समस्या उत्पन्न हो जाती है तो जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा ऐसे बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष कुमार ठाकुर ने बताया है कि ऐसे बच्चों की सूचना 1098 पर कॉल कर चाइल्ड लाइन को दिया जा सकता है। इसके लिए जिला चाइल्ड लाइन से मोबाइल नंबर 9931335525 पर संपर्क कर इसकी सूचना दी जा सकती है। इसके साथ ही वैसे बच्चों को गौरांगडीह जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के ग्राम फ्लोर पर स्थित बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है। जिसके संपर्क के लिए मोबाइल नंबर 8340661589 जारी किया गया है। इसके अलावा सामुदायिक भवन सरायकेला खरसावां के समीप बहुद्देशीय भवन में स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई को मोबाइल नंबर 9234203438 पर सूचना दिया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि इसे लेकर चाइल्ड लाइन के निदेशक एवं केंद्र समन्वयक को जिले का सघन क्षेत्र भ्रमण करने के लिए कहा गया है। जिसमें यदि कोई बच्चा विकट परिस्थिति में दिखता है तो कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बच्चे का सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया है कि जिला बाल संरक्षण इकाई के अध्यक्ष सह उपायुक्त के निर्देश पर ऐसे बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए कवायद की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed