सरायकेला-खरसवां(विकास कुमार) सराइकेला जिला के खुंचीडीह स्थित कोहिनूर स्टील प्लांट का पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार तथा चौका थाना प्रभारी प्रकाश कुमार के नेतृत्व में की गई निरीक्षण में कंपनी में कई खामियां मिली। जिसको लेकर कार्रवाई की गई और चौका थाना में मामला दर्ज किया गया। इस सम्बन्ध में जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के क्रम में कोहिनूर स्टील प्लांट के प्रतिनिधि से विधिवत अनुज्ञप्ति की मांग करने पर विधिवत खनिज विक्रेता अनुज्ञप्ति झारखंड मिनिरल प्रीवेंशन आफ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल 2017 के तहत प्रस्तुत नहीं किया गया।
प्लांट के अंदर भंडारित खनिज के चालान की मांग करने पर प्रतिनिधि के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रतिनिधि के द्वारा आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं कराने से यह स्पष्ट होता है कि प्लांट के संचालक द्वारा झारखंड मिनिरल प्रीवेंशन आफ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल 2017, MMDR एक्ट 1957 का उल्लंघन किया गया है। जिसको लेकर प्लांट मलिक/संचालक के खिलाफ चौका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।