खंडामौदा में युवा मेला में 5 दिवसीय रावण दहन मेला का हुआ उद्घाटन।
रिपोर्ट : देबाशीष नायक
बहरागोड़ा: प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव में युवा मेला के बैनर तले द्वितीय वर्ष 5 दिवसीय रावण दहन मेला का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह मनोज गिरी तथा बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक द्विवेंदु हेम्ब्रम ने फीता काटकर उद्घाटन किया । सर्वप्रथम उन्होंने गांव के चौक में स्थित गोपबंधु मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया । फिर अतिथियों को चौक से ढोल नगाड़ा बजाकर सभास्थल तक लाया गया । अतिथियों ने मंच पर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
इस मौके पर खंडामौदा सरस्वती शिशु मंदिर के भैया – बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया । कमिटी के सदस्यों ने कहा कहां अंतिम दिन 9 फरवरी को रावण दहन के साथ मेला समापन होगा। मौके पर मीना बाजार भी बैठा है।
Related posts:
भारत सरकार की संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन दुमका के जिला युवा अधिकारी कुश कुमार के निर्देशनुसार ने...
आजसू पार्टी के केन्द्रीय कमिटी में शामिल किये जाने को लेकर आजसू पार्टी रांची जिला कमिटी ने बधाई दी....
Ranchi News : नामकुम के सिदौल श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति रावण दहन के साथ मेधनाथ वध और कुंभकरन वध क...