
सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मोहितपुर पंचायत के जानकीपुर गांव में गर्मी की पहली दस्तक के साथ ही गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सुमन कारुवा ने बताया है कि तकरीबन 500 की आबादी वाले उक्त जानकीपुर गांव के ग्रामीणों ने उनसे गांव में उत्पन्न हुई पेयजल संकट को लेकर शिकायत की है। जिसके तहत गांव में लगे सात चापाकलों में से 3 खराब पड़े हुए हैं। जबकि शेष अन्य चापाकलों के पानी का लेयर काफी नीचे चले जाने के कारण पानी नहीं निकल रहा है। गांव के कुशल माझी, लोदरा माझी एवं लामबरा माझी के घर के पास का चापाकल खराब पड़ा हुआ है। साथ ही जल मीनार का पाइप खराब एवं स्टैंड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। जो कभी भी गिर सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पंसस द्वारा पेयजल विभाग के कनीय अभियंता लोबो देवगम से त्वरित खराब पड़े चापाकल की मरम्मति और जल मीनार की मरम्मति कर जानकीपुर गांव को पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है।
