Advertisements
Spread the love

चाकुलिया – चाकुलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव के निर्देशानुसार प्रखंड अंतर्गत कालापात्थर, सरडिहा, कुचियासोली, मालकुंडी तथा सोनाहातु पंचायत के विभिन्न गांव में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर माइकिंग के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया। प्रचार प्रसार के दौरान ग्रामीणों को जानकारी दी गयी कि सरडिहा एवं कालापात्थर में वैक्सीनेशन दिनांक 30.05.2021को, सोनाहातु के पंचायत भवन में दिनांक 31.05.2021 एवं मालकुंडी के PHC में दिनांक 31.05.2021 को टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्यामसुंदरपुर और चंदनपुर पंचायत के तटवर्ती गांव में नदी के जल स्तर बढ़ने के कारण माइकिंग के द्वारा लोगो को जागरूक किया गया तथा निर्देश दिया गया कि अपने अपने बच्चों को नदी के किनारे न जाने और पशुओं को नहलाने के लिए नदी में न ले जाए ।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…