Spread the love

सरायकेला ( संजय मिश्रा) – जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पांच राज्यों के चुनाव परिणामों सहित झारखंड के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों को लेकर जिले में किसी भी प्रकार का विजय जुलूस, सभा या चुनाव परिणाम को लेकर उत्सव नहीं मनाया जा सकेगा। सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार एवं चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने इस संबंध में अनुमंडलवार निर्देश जारी किया है। जिसके तहत विजय जुलूस या उत्सव मनाने को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में किसी भी दल या संगठन द्वारा जुलूस एवं उत्सव इत्यादि का प्रदर्शन सार्वजनिक स्थल पर किया जाता है तो संबंधित लोगों पर आईपीसी एवं सीआरपीसी तथा डीएमए एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

You missed