Spread the love

गुमला/कामडारा – गुमला ज़िलें के कामडारा प्रखण्ड मुख्यालय में जंगली हाथी को भगाने के दौरान कुरमूल व बम्हनी बोर्डर पर एक जंगली हाथी ने रामतोलया गांव निवासी जयंत तोपनों उम्र 25 वर्ष को पटक कर मार डाला ।
घटना बीते सोमवार की देर रात लगभग दस बजे के आसपास की है। कामडारा प्रखंड क्षेत्र के रामतोलया गांव में आसपास दो जंगली हाथी शाम 6 बजे ही गांव घुस गये थे । जिसे देख स्थानीय व आस पास के ग्रामीण एकत्रित होकर उक्त जंगली हाथी को हल्ला कर भगाते हुये गांव बम्हनी व कुरमूल की ओर खदेड़ रहे थे। उसी दौरान लगभग दस बजे के आसपास गांव बम्हनी व कुरमूल बोर्डर के पास हेरमन तोपनों के टांड़ के निकट झाड़ी में खड़ा एक जंगली हाथी ने पलटकर पीछे से आ रहे जयंत तोपनों नामक युवक (रामतोलया निवासी) को सूढ़ में लपेटने के पश्चात उठाकर पटक दिया और घसीट कर एक करंज पेड़ के समीप ले जाकर अपने नुकीले दांतों से उसके शरीर पर हमला किया। जिस कारण से युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई। बताया जा रहा है कि इधर घटना को अंजाम देने के बाद उक्त जंगली हाथी तोरपा गिड़ूम जंगल की ओर चले गये है।वहीं इस घटना की खबर मिलते ही कामडारा पुलिस ने रातों रात लगभग 11 बजे के आसपास घटनास्थल पर पहूंचने के बाद शव को उठाकर कामडारा थाना ले आई है।इधर आज मंगलवार को वनकर्मियों के पहूंचने के बाद कामडारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये गुमला भेज दिया है। मृतक युवक कामडारा के जिला परिषद सदस्य सुनीता तोपनों का भतीजा है। बताया जा रहा है।

Advertisements

You missed