Spread the love

जमशेदपुर  : कर्ज के दबाव में परेशान हो कर युवक ने किया खुदकुशी

रिपोर्ट : दीप पाल 

जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के रुपयेडांगा में गुरुवार दोपहर 26 वर्षीय युवक राम कर्मकार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पुट्टी का काम करता था और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पत्नी सोनिया कर्मकार ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं और वह गर्भवती हैं। राम कर्मकार ने पांच बैंकों से करीब दो लाख रुपये का लोन लिया था, जिसे न चुका पाने के कारण वह काफी परेशान रहता था। पत्नी के मुताबिक, घटना के वक्त वह घर पर नहीं थीं और बच्चे बाहर खेल रहे थे। जब वह पड़ोस से लौटीं, तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों की मदद से उसे तोड़ा गया, जहां राम कर्मकार फांसी के फंदे से झूलता मिला।

आनन-फानन में उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…