
जमशेदपुर/पटमदा – पूर्वी सिंहभूम में लगातार कोरोना संक्रमण की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है साथ ही मौत की भी आकड़ों थमने का नाम नही ले रही है । वही झारखंड सरकार के गाईडलाईन का अनुपालन ग्रामीण क्षेत्र में नही होते दिख रही है । वही जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए।पटमदा प्रखंड प्रशासन द्वारा मंगलवार को बेलटांड चौक,पटमदा बाजार,रांगाटांड में औचक निरीक्षण करते हुए कुल ग्यारह दुकानों को सिल करते हुए नोटिस थमाया।
इस दुकानों को किया गया
सिल कमला होंडा, विजया ऑटो मोबाईलस,शांतनु भेराईटी,यूनिक फर्नीचर, स्टायलो टेलर्स, कृति ज्वेलर्स,न्यूज ऑटो एक्सचेंज,श्याम इलेक्ट्रॉनिक,कोठारी इलेक्ट्रॉनिक,प्रियंका ज्वेलर्स, गणेश भेराईटी स्टोर आदि शामिल हैं।
Related posts:
